शहर से लेकर देहात क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग शिकार खाद्य विभाग हुआ अलर्ट
रुड़की– रुड़की क्षेत्र में फ़ूड पॉइजनिंग के मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर कुट्टू का आटा बेचने वाली दूकान से कुट्टू के आटे के सैम्पल ले लिए है। और दुकान से करीब बीस कुट्टू के आटे के कट्टे बरामद कर कब्जे में ले लिए है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अब इस कुट्टू के आटे को नष्ट करने की तैयारी कर रही है। और लिए गए सैम्पल को जांच के लिए लैब में भेज रही है। बीते रोज पहला नवरात्रा था जिसके चलते काफी लोगो ने व्रत रखा था और व्रत के दौरान कुट्टू के आटे की रोटियां और पकोड़ी खाई थी।
जिसके बाद देर रात बड़ी संख्या में लोगो को फ़ूड पॉयजनिंग की शिकायत के चलते उल्टियां आनी शुरू हुई। शहर से लेकर देहात के क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोग फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिनमे से जयादातर मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है। बड़ी संख्या में लोगो का फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार होने की सुचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी रुड़की की अनाज मंडी स्थित जिस दूकान से कुट्टू का आटा बेचा गया था वहाँ पर छापा मारकर कुट्टू के आटे के बीस कट्टे बरामद कर लिया और आटे का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया
फ़ूड पॉइजनिंग के मामले में विभाग द्वारा कुट्टू के आटे का सैम्पल लिया गया है, जिसे लैब भेजा गया है, बाकी जिन दुकानों पर कुट्टू का आटा बचा हुआ था उसे कब्जे में लेकर नष्ट किया जा रहा है, ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये आटा कहा कहा सप्लाई किया गया था, मैन सप्लायर का भी पता लगाया जा रहा है, पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।