मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ₹63.75 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया
नमामि गंगे अभियान के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में रिस्पना एवं बिन्दाल नदी के कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने और एक नग एस.पी.एस. के निर्माण एवं रखरखाव संबंधित अनुमानित ₹63.75 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बलवीर रोड पर ₹1.48 करोड़ की लागत के रैन बसेरे का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के कार्याें से दलित बस्तियां अब गौरव बस्तियां बन जाएंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण हेतु भी ₹10 करोड़ देने की घोषणा की।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व