सामाजिक संस्था प्रयास ट्रस्ट ने महापौर का किया जोरदार “अभिनंदन
ऋषिकेश– तीर्थ नगरी की अंतरराष्ट्रीय ख्याति को और आगे बड़ाने के साथ मॉडल शहर के रूप में विकसित करने के लिए गंभीरता के साथ प्रयास कर रही नगर निगम महापौर अनिता ममगाई का आज प्रयास सामाजिक संस्था के गठन के अवसर पर भव्य अभिनंदन किया गया। नगर निगम महापौर ने ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला में प्रयास संस्था के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान संस्था के तमाम सदस्यों सहित क्षेत्र की मात्रृ शक्ति ने महापौर का माल्यार्पण कर बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर महापौर ने जहां उन्हें शहर के चहुमुखी विकास के लिए निगम की ओर से कराए जा रहे हैं विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी दी वहीं उन्होंने भरोसा दिलाया कि शाहजी वालों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र के वालों को भी हर आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित किए जाने की कवायद निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि निगम अंतगर्त पड़ने वाले गांव के आखिरी घर तक विकास की ज्योति को पहुंचाना उनका लक्ष्य है इसमें वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगीं।उन्होंने क्षेत्र में समाजिक क्रियाकलापों को बड़ाने के लिए संस्था के गठन पर तमाम पदाधिकारियों व संस्था से जुड़े तमाम सदस्यों को बधाई भी दी। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष थपलियाल ,सचिव रामेश्वरी चमोली, उपाध्यक्ष सुशीला तिवारी, बिंदु गैरोला ,मीना भट्ट ,रीना भट्ट ,कांति नौटियाल, शीला रावत, सुबोधिनी बंगवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।