युवक ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार कर बनाया अश्लील वीडियो बनाने का मामला आया प्रकाश में
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एक युवती द्वारा देवबंद निवासी एक युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार करना और अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर लाखो रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक़ युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने उसके साथ जबर्दस्ती कई बार शारिरिक सम्बन्ध बनाए, और गर्भपात भी कराया, साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर करीब 5 लाख रुपये और सोने चांदी के जेवरात की ठगी की। जिला मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 2019 में जब वह झबरेड़ा स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करती थी तब उसी फैक्ट्री में काम करने वाला देवबंद निवासी युवक दीपक ने उसको कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रुड़की के एक होटल में जबरन शारिरिक सम्बन्ध बनाए, इस दौरान आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो भी बनाई, तभी से युवक लगातार वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा, और पैसे की डिमांड करता रहा, कई बार पीड़ित युवती द्वारा आरोपी युवक को पैसे दिए गए जो अबतक करीब 5 लाख रुपये ले चुका है, इसके साथ ही सोने चांदी के जेवर और कीमती कपड़े भी आरोपी युवक ने धरा धमका कर लिए है, आरोप है कि अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार शारिरिक सम्बन्ध बनाए गए जिसके चलते युवती प्रेग्नेंट हो गई, जिसपर उसका गर्भपात भी कराया गया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया जिला मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती ने देवबंद निवासी एक युवक के खिलाफ जबरन शारिरिक सम्बन्ध बनाने, अश्लील वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल करने और लाखों रुपये ठगने के सम्बंधन में तहरीर दी है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व