देहरादून में व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का किया विरोध शुरू

देहरादून– राजधानी देहरादून में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है बता देना कि अनलॉक 5 प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही अब राजधानी देहरादून के व्यापारी अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करना भी शुरू कर दिया है व्यापारियों का साफ तौर पर कहना है कि कोविड-19 लेकर व्यापार पूरी तरीके से ठप्प पड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सरकार अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर के व्यापारियों की कमर तोड़ रही है बता दे अभियान का अगला चरण आईएसबीटी से लेकर डाट काली मंदिर तक चलाया जा रहा है व्यापारियों में इस अभियान को लेकर रोष है क्षेत्रीय पार्षद रमेश कुमार का कहना है कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सरकार को अभियान चलाना चाहिए था उनका कहना है कि वैश्विक महामारी के बाद जो व्यापार धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा था उसे अतिक्रमण अभियान शुरू होने से फिर से डाउन हो गया है उनकी मांग है कि इस अभियान को फिलहाल के लिए रोक देना चाहिए और दीपावली के बाद व्यापारियों को समय देकर अभियान की शुरुआत करनी चाहिए।