निगम के अभियान में सहयोग के लिए आगे आए शहर के व्यापारी नेता

*प्रेस विज्ञप्ति*
*शहर को स्वच्छ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए महापौर के नेतृत्व में निगम प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकल निकाला “फ्लैग मार्च”
ऋषिकेश- शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। त्योहारी सीजन में अवैध अतिक्रमण आवागमन में बाधक साबित ना हो इसके लिए आज नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में निगम की सरकारी मशीनरी ने पुलिस प्रशासन के साथ कदम का दान करते हुए फ्लैग मार्च निकाला ।अभियान में शहर के व्यापारी नेताओं ने भी शिरकत कर दुकानदारों से नालियों के आगे अपना सामान ना रखने की अपील की।
*
देश के सबसे उल्लेखनीय पर्व दीपावली के नजदीक आते ही नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान को लेकर अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। अपने व्यापार को चमकाने के लिए दुकानदार अक्सर त्योहारों के दौरान सड़कों तक माल को सजा देते हैं जिसकी वजह से आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । नई सोच के साथ नगर निगम इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने का मन बना चुका है। त्यौहारी सीजन अतिक्रमण की वजह.से शहर की सुंदरता में दाग ना लगे इसको लेकर नगर निगम महापौर के नेतृत्व में आज शहर के विभिन्न प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान महापौर ने जहां दुकानदारों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील की वहीं उनसे स्पष्ट शब्दों में कहां की अपनी दुकानों का सामान दुकानों की सीमा के भीतर तक ही रखें ।नालियों से बाहर रखे गए सामान पर को अतिक्रमण मानकर निगम की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। माल को जप्त कर के नगर निगम प्रशासन जुर्माना भी लगाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होगी। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी,नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त एलम दास ,विनोद लाल, कोतवाली प्रभारी रितेश शाह,व्यापारी नेता हितेंद्र पवार, संजय पवार, पंकज चावला, प्रतीक कालिया, राजेश भट्ट, पंकज चावला ,पवन शर्मा ,पंकज शर्मा, प्रतीक पुण्डीर, दीपक बंसल ज्योति सहगल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।