किशोरियों ने बालिकाओं एवं महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया जागरूक अभियान

लालकुंआ- सुचेतना समाज सेवा संस्था मोतीनगर के तत्वाधान में आयोजित किशोरियों शैक्षिक भ्रमण के तहत कोतवाली पहुंची दर्जनों किशोरियों ने बालिकाओं एवं महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न कानूनी व सोशल मीडिया से संबंधी एंव महिला सुरक्षा के विभिन्न आयामों की जानकारी ली।
यहां जगरूकता कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने मौजूद किशोरियों को कानूनी जानकारी देते हुए महिला अधिकारों, महिला सुरक्षा ओर महिला अपराधों के संबंध में जागरुक किया इसके अलावा । उन्होंने सोशल मीडिया का अधिक प्रचलन होने पर सोशल साइट का उपयोग सावधानी पूर्वक करने की बात कही साथ ही सोशल मीडियॉ प्लेटफार्म ,फेसबुक, वाटस एप, इन्स्टाग्राम आदि का सावधानी के साथ उपयोग करने तथा उक्त प्लेटफार्म पर बिना जान पहचान के किसी भी अंजान व्यकित की फ्रेंड रिक्वेस्ट को नहीं करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिला हिंसा पर चुप नहीं बैठना चाहिए बल्कि सामने आकर महिला हिंसा का प्रतिकार करना चाहिए महिला हिंसा की शिकार पीड़िता को शासन प्रशासन हर संभव मदद उपलब्ध कराई जायेगी उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि शासन द्वारा 1090 , 112 सहित कई महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जारी किए गये हैं जिसमें पीड़ित महिला अथवा युवती मोबाइल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है और शिकायत दर्ज कराने के बाद संबंधित महिला की पहचान गोपनीय रखी जाती है।इस मौके पर सुचेतना समाज सेवा संस्था कि कार्यकर्ता कविता पाडें ने बताया कि आज उन्होंने कोतवाली का शैक्षिक भ्रमण किया जिसमें मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें महिला सुरक्षा ,महिला कानून के प्रति समझाया तथा महिला सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1090 तथा 112 के विषय में विस्तार से बताया गया ।