श्रद्धालुओं के लिए 12 दिसंबर से देहरादून से श्रीराम पदयात्रा ट्रेन की शुरुआत होगी

भारतीय रेल देशवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दर्शन के लिए विशेष सौगात देने जा रही है । आगामी 12 दिसंबर से इसका आगाज होगा। 12 दिसंबर से देहरादून से श्रीराम पथ यात्रा ट्रेन के जरिए भारतीय रेल श्रद्धालुओं को अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट के सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने जा रही है । IRCTC ने इस भारतीय रेल पथयात्रा ट्रेन की घोषणा की है जिसकी बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है ।
इस ट्रेन के यात्रा के दौरान तीर्थयात्री अयोध्या में राम जन्मभूमि , हनुमानगढ़ी और सरयू तट पर शाम की आरती देख सकेंगे । साथ ही प्रयागराज में त्रिवेणी संगम , हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम भी देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा चित्रकूट में मंदाकिनी नदी , रामघाट , सती अनुसूया मंदिर , गुप्त गोदावरी व हनुमान धारा के दर्शन करने का मौका भी इस विशेष राम पथ यात्रा ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को मिलने वाला है। श्री राम पथ यात्रा ट्रेन में यात्री देहरादून के अलावा हरिद्वार , मेरठ , ग़ज़ियाबाद ,अलीगढ़ ,टूंडला और इटावा रेलवे स्टेशन से भी यात्रा कर सकते हैं।
Post Views: 31