राज्यसभा प्रत्याशी नरेश बंसल के निर्विरोध निर्वाचन होने पर भाजपा निकलेगी जुलूस

देहरादून– बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी नरेश बंसल के निर्विरोध निर्वाचन और उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद भाजपा द्वारा स्वागत जुलूस निकाला जाएगा और मार्ग में महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा । ज्यादा जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया के राज्यसभा के लिए उत्तराखंड से भाजपा उम्मीदवार नरेश बंसल का विरोध निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है और समस्त औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद उन्हें 2 नवंबर को अपराहन 3:00 बजे निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि नरेश बंसल को निर्वाचन प्रमाण पत्र मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत में भव्य जुलूस निकालेंगे। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ,प्रदेश पदाधिकारी, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे ।उन्होंने बताया कि यह जुलूस विधानसभा से होता हुए घंटाघर पहुंचेगा जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर, स्वर्गीय लौह पुरुष सरदार पटेल और स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा ।इसी क्रम में प.दीनदयाल पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया जाएगा।इसके बाद जुलूस भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेगा । उन्होंने कहा कि नरेश बंसल के निर्वाचन से उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटों में से अब 2 पर भाजपा के सांसद हो जाएंगे और राज्यसभा में भी भाजपा की शक्ति में वृद्धि और कांग्रेस की सदस्य संख्या में कमी होगी जो भाजपा की एक और बड़ी उपलब्धि है