सीएम की अध्यक्षता में हुई राज्य स्थापना दिवस को लेकर बैठक

देहरादून– मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में राज्य स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम को राज्य मुख्यालय के साथ ही जिला मुख्यालय में भी सादगी के साथ गरिमामय ढंग मनाया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस की बैठक में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे राज्य स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर धन सिंह रावत, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा महानिदेशक सूचना डॉक्टर मेहरबान सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री द्वारा 21वे राज्य स्थापना दिवस के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार स्थापना दिवस 8 नवंबर से 11 नवंबर तक देहरादून एवं अन्य जनपदों के मुख्य राजकीय भवनों पर प्रकाशमान किया जाए।