नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने मोदी सरकार की जमकर करी आलोचना
देहरादून– नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और प्रधानमंत्री के चार साल पहले नोटबंदी लागू करने के फैसले की जमकर आलोचना की। कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी लागू करने के पीछे आतंकवाद, भ्रष्टाचार, और कालाधन खत्म करने का तर्क दिया था लेकिन नोटबंदी के बाद भी देश के सामने ये समस्या आज भी बरकरार है। नोटबंदी से देश को कोई फायदा नहीं हुआ उल्टा देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। देश के युवाओँ का रोजगार छिन गया। देश की जीडीपी माईन्स 24 फीसदी आ गई और नकली नोटों का कारोबार भी अबतक खत्म नहीं हुआ। प्रीतम सिंह ने इस दौरान आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने फायदे के लिए नोटबंदी की। नोटबंदी के बाद भाजपा के देशभर में आलीशान कार्यालय खुल रहे हैं। जबकि आम आदमी एक एक रुपए के लिए परेशान हो रहा है।

दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी जौलजीबी मेले के दृष्टिगत कोतवाली जौलजीबी पुलिस की बैठक आयोजित
पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियान, बुजुर्गों से मिलकर जानी उनकी परेशानियाँ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैं कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का किया आभार व्यक्त
ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही कढ़ी कानूनी कार्यवाही