लड़की को गुलादर ने अपना निवाला बनाया
चंम्पावत के भारत -नेपाल से लगे रौसाल के डुगरावोरा गांव में एक लड़की को गुलादर ने अपना निवाला बनाया है। जानकारी मुताबिक लड़की शुक्रवार को जानवरों के लिए चारा काटने खेत मे गई थी उसके बाद से लापता थी। ग्रामीणों की खोजबीन के बाद खेत मे लड़की का शव बरमाद हुआ है। सूचना के बाद वन विभाग ने शव को कब्जे में लिया है। वही गुलादर के हमले में लड़की की जान गवाने बाद ग्रामीण दहशत में है। वन विभाग अधिकरी गुलादर को पकड़ने के पिजरा और कैमरे की मदद लेने की बात कर रहा है। ताकि हमलावर गुलादर पकड़ा जा सकें ।