उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 15 और 16 को रहेंगे उत्तराखंड दौरे में

देहरादून–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा करेंगे। 15 और 16 नवंबर को उनका दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा है। सीएम योगी की जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। वही प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को विशेष विमान से दोपहर तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ रवाना होंगे। रात्रि केदारनाथ में विश्राम के बाद सीएम योगी 16 नवंबर को बदरीनाथ जाएंगे। यहां वह उत्तर प्रदेश सरकार के भवन का शिलान्यास करेंगे। 16 को वह दोपहर में वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।