विधानसभा चुनाव से पहले हाईकमान ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल

देहरादून- उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हाईकमान ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा से राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड बीजेपी का नया प्रभारी नियुक्त किया है, वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की धौरहरा सीट से लोकसभा सांसद रेखा वर्मा को सहप्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। राज्यमंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि दुष्यंत कुमार गौतम को राज्य प्रभारी जबकि सांसद रेखा वर्मा को सहप्रभारी की जिम्मेदारी मिलने से उत्तराखंड में बीजेपी को इसका काफी लाभ होगा।