उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं के लिए सौभाग्यवती योजना हुई शुरू
देहरादून- उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की साफ-सफाई और पोषण के लिए जल्द सौभाग्यवती योजना शुरू होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद इस योजना पर कार्य जारी है। किट में स्थानीय पहनावों एवं मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिये जाने की भी व्यवस्था रहेगी। महिला सशक्तीकरण एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इस योजना का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में आएगा। कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा इस कीट में गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को उचित देखभाल के साथ ही उन्हें उचित पुष्टाहार दिये जाने की व्यवस्था की गई है। इस कीट के जरिए जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा गया है।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व