रेलवे ट्रैक से मिला अज्ञात व्यक्ति के शव से आस पास के क्षेत्र में फैली सनसनी
लक्सर मे रेलवे ट्रैक पर आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।शव मिलने से तब हड़कंप मच गया।एक ओर भैया दूज जैसे त्योहार में शव मिलने की सूचना पूरे लक्सर में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते शुगर मिल के पास रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना लक्सर आरपीएफ को दी गई।आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। आरपीएफ के अनुसार मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।लक्सर आरपीएफ एसआई सावर सिंह ने बताया कि यह हादसा रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ है।मृतक की उम्र लगभग 58 वर्ष के आसपास है।फिलहाल लक्सर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।