दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक की हुई मौत

खानपुर- दीपावली पर्व पर आतिशबाजी को लेकर गाधारोना में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । बीते शनिवार को देर रात देहरादून में उपचार के दौरान घायल की मौत की सूचना पर एक बार फिर गांव में जमकर बवाल हुआ। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घरों पर धावा बोलकर पथराव किया। इस दौरान 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पथराव के दौरान चार पुलिसकर्मियों के भी चोटिल होने की सूचना है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बवाल कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।रविवार की सुबह एक पक्ष के लोग गांव में ही धरने पर बैठ गए और उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान धरनारत लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसपी देहात एसके सिंह व सीओ मंगलौर अभय सिंह ने धरनारत लोगों को समझा-बुझाकर घरों को भेजा ।अभी तक मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है पुलिस अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस अधिकारी अभी तक घायल की मौत की पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं।