मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू

श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक 16 अभ्यर्थियों ने प्रवेश समिति के समक्ष रिपोर्ट की है। ऑल इंडिया कोटे के प्रथम राउंड में सिर्फ तीन सीटों पर दाखिला हो पाया है। 16 सीटें रिक्त रह गई हैं। प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर माह तक चलेगी। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 125 सीटें निर्धारित हैं। इसमें राज्य कोटे की 105 और अखिल भारतीय कोटे की 19 सीट निर्धारित हैं। एक सीट जम्मू कश्मीर के विस्थापित के लिए है। कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ अनिल द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विवि ने 102 अभ्यर्थियों की लिस्ट भेजी है. उन्होंने बताया कि पहले दिन 16 लोगों ने रिपोर्टिंग की हैं। संबंधित अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं।