तीर्थ यात्रा कर लौटे यूपी सीएम,मुख्यमंत्री के साथ महापौर ने गंगाजली भेंटकर किया विदा
ऋषिकेश- बद्रीनाथ धाम के दर्शन के पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तराखंड से विदा ली। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ धाम के भी दर्शन किए थे। उत्तराखंड के अपने तीन दिवसीय दौरे के समापन पर ब्रदीनाथ धाम के दर्शन कर
यूपी सीएम वापस उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए। जौली ग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होने से पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगाई ने उन्हें शुभकामनाएं देकर विदा किया। इस दौरान महापौर ममगाई द्वारा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तरप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव को गंगा जली भी भेंट की गई।
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध बद्री केदारनाथ के दर्शन कर योगी आदित्यनाथ बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी कर्मस्थली उत्तर प्रदेश हो लेकिन उनकी जड़े जन्मभूमि होने के नाते उत्तराखंड के साथ जुड़ी हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का अभिन्न अंग रहा है।यूपी सरकार की और से बड़े भाई की तरह उत्तराखंड के विकास कार्यों में हर संभव दिया जायेगा।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व