महेश नेगी पर यौन शोषण के आरोप में अब महिला के खिलाफ पुलिस ने इन धाराओं में चार्जशीट की दाखिल

देहरादून — द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की धाराओं में चार्जशीट दाखिल कर दी है। विधायक की पत्नी ने महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। जांच अधिकारी व सीओ सदर अनुज कुमार ने चार्जशीट दाखिल करने की पुष्टि की है। महेश नेगी की पत्नी ने एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर महिला ने भी भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उसका आरोप था कि दो साल से उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है और विधायक और उनकी एक बेटी भी है। वह विधायक और बेटी का डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर रही थी। बाद में कोर्ट के आदेश पर विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। विधायक की पत्नी की ओर से लगाए गए ब्लैकमेलिंग के आरोपों की जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर सोमवार को पुलिस ने महिला के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। महिला पर आईपीसी की धारा 386, 389 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। जांच अधिकारी और सीओ सदर अनुज कुमार ने चार्जशीट दाखिल करने की पुष्टि की है।