बस चालक की सूझबूझ से टला हादसा
कोटद्वार:
बस चालक की सूझबूझ से टला हादसा।
सैंधार से कोटद्वार आ रही थी जीएमओयूलि0 की मिनी बस।
फतेहपुर बैंड के ऊपर बस संख्या यूके 13 पीए/ 0046 के हुए ब्रेक फेल।
चालक ने तत्काल बस को पहाड़ी से टकराया।
पहाड़ी से टकराने के बाद सडक पर ही पलटी बस।
बस में सवार थे 25 यात्री।
बस पलटने से एक महिला समेत तीन लोगों को आई चोट।
मौके पर पहुंची दुगड्डा पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु दुगड्डा अस्पताल पहुंचाया ।