विकास की मौत का चमोली पुलिस ने किया खुलासा
चमोली–गोपेश्वर-चोपता सड़क पर बीते माह की 25 अक्टूबर को संदिग्घ परिस्थितियों हुई पपडियाणा गांव निवासी विकास की मौत का चमोली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने विकास के रिश्ते के भाई रजत के इकबालिया बयान के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अब बता दे ग्रामीणों ने मामले का खुलासा ना होने के कारण बीच में गोपेश्वर थाने का घेराव भी किया था। अब जाकर पुलिस मैं विकास की मौत का खुलासा कर अपराधी को जेल भेज दिया।