मुक्ता नेगी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज का नाम किया रोशन

कोटद्वार–गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की छात्रा मुक्ता नेगी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। मुक्ता ने इसके लिए प्रेरित करने का श्रेय समाजशास्त्र की प्राध्यापिका डा. तनु मित्तल को दिया। मूल रूप से ग्राम सिमली मैली, पो. ब्यासी, ब्लॉक नैनिडाडा निवासी चमन सिंह नेगी की होनहार बेटी मुक्ता नेगी ने यूजीसी नेट की परीक्षा समाजशास्त्र विषय में पास की। नेट की परीक्षा पास करने के बाद मुक्ता नेगी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य हो गई हैं। अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुशीला देवी अपने पिता श्री चमन सिंह नेगी तथा अपनी समाजशास्त्र विषय की प्राध्यापिका डॉ० तनु मित्तल को दिया। आपने बताया कि डॉ तनु मित्तल ने निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर आपका मार्गदर्शन किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से समाजशास्त्र विषय में एमए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी उसके बाद आपने डॉ. तनु मित्तल की दिशा निर्देशन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी।
मुक्ता नेगी के पिता चमन सिंह नेगी उधान विभाग में निरीक्षक पद पर बीरोंखाल में हैं तैनात। नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम सिमली मल्ली (हल्दुखाल) निवासी है मुक्ता नेगी। मुक्ता कोटद्वार अपनी बहनों के साथ रहकर अध्ययन कर रही है।