जवान की हृदय गति रुकने से हुई मौत

कोटद्वार:
डिफेंस सर्विस कोर में तैनात जवान की चंडीगढ़ में ह्रदय घात से हुई मौत।
काशीरामपुर तल्ला निवासी थे मृतक अजय थापा।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद डीएससी के जवानों द्वारा ताबूत में मृतक जवान की पार्थिव देह आज तड़के कोटद्वार स्थित उनके निवास स्थान लाई गई।
आज सुबह मुक्ति धाम में किया गया मृतक जवान का अंतिम संस्कार।
गोरखा राइफल्स से सेवानिवृत्त होने के बाद डिफेंस सर्विस कोर में तैनात थे मृतक अजय थापा।