मोटर साइकिल मकैनिक ने कायम की मानवता ईमानदारी की मिसाल
नैनीताल– हाजी हसीब खान काठगोदाम में मोटर साइकिल मकैनिक की दूकान चलाते है। कल देर रात जब रोजाना की तरह हसीब अपनी दुकान बढ़ाकर घर के लिए जाने लगे तो पुराने आर0टी0ओ0 ऑफिस के पास उनको सोने का एक मंगलसूत्र पड़ा हुआ मिला। जिसकी पहचान उन्होने तुंरत ही नजदीकी में जौहरी से करवायी तो पता चला की यह सवा तोले सोने का मंगलसुत्र है। हाजी हसीब खान ने सोने का मंगलसुत्र जिस किसी का भी है वो उसके असल मालिक तक इसको पहुचाने निर्णय लिया। वहीं हाजी हसीब खान के द्वारा अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के कार्यालय में आकर उक्त मंगल सूत्र को सही मालिक तक पहुच हेतु सुपुर्द किया गया। मगंलसूत्र को थाने में दाखिल कर मंगलसूत्र के सही हकदार मलिक के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर मगंलसूत्र को उनके सुपुर्द किया जायेगा। हाजी हसीब खान व्यक्ति ने समाज के लिए एक मानवता ईमानदारी की एक मिसाल कायम की गयी है।