उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आज का हेल्थ बुलेटिन
देहरादून –
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।
राज्य में आज 424 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 77997
प्रदेश में अभी तक 70634 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 90.56 प्रतिशत
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 5223 एक्टिव केस।
राज्य में अभी तक 1285 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
राज्य मे अभी तक 1346392 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
10979 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।
जबकि आज 14909 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 7786 सैम्पल।
आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………
देहरादून – 171
हरिद्वार – 59
नैनीताल – 40
पौड़ी – 28
पिथौरागढ़ – 28
यूएसनगर – 20
चमोली – 19
टिहरी – 16
रुद्रप्रयाग – 13
बागेश्वर – 09
अल्मोड़ा – 09
उत्तराकाशी – 09
चंपावत – 03

दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी जौलजीबी मेले के दृष्टिगत कोतवाली जौलजीबी पुलिस की बैठक आयोजित
पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियान, बुजुर्गों से मिलकर जानी उनकी परेशानियाँ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैं कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का किया आभार व्यक्त
ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही कढ़ी कानूनी कार्यवाही