खुले में फेंका जा रहा है बायो मेडिकल वेस्ट, लोगों को संक्रमण फैलने का डर

सहसपुर ब्लॉक के शंकरपुर ग्राम पंचायत से लगती हुई एनएच हाईवे सड़क के किनारे बड़ी मात्रा में मेडिकल वेस्ट पड़ा हुआ नजर आया, जिस कारण बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है, इसके बावजूद प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर संचालकों की घोर लापरवाही के कारण केमिकल वेस्ट खुले में ही फेंक रहे हैं, हैरत की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग की आला अफसर भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, एनएच हाईवे के किनारे कूड़े के ढेर में पड़े इंजेक्शन किसी खतरे से खाली नहीं है, खुले और मिट्टी में इनसे संक्रमण फैलता है जो आसपास के रहवासियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है यही नहीं कचरे के साथ-साथ कई बार मवेशी इस चिकित्सकीय कचरे को भी खा लेते हैं जिससे उनके शरीर में इंफेक्शन होता है और धीरे-धीरे वह दम तोड़ देते हैं!