राज्य सरकार पर युवाओं की उपेक्षा का कांग्रेस ने लगाया आरोप
देहरादून- नए साल के आगमन के साथ ही उत्तराखंड में विपक्ष ने राज्य सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है। जिसके तहत कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने राज्य सरकार पर युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रीतम सिंह का कहना है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने के बावजूद बेरोजगार युवाओं के हाथ खाली है। सरकार बेरोजगारी दूर करने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। देश के अन्य राज्यों से राज्य में बेरोजगारी की दर अन्य राज्यों से काफी अधिक है। सरकार दावे जरूर करती है। लेकिन धरातल पर युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए कांग्रेस जल्द जनता के बीच जाकर सरकार की कमियों को उजागर करेंगी।