उत्तराखण्ड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता बैठक लेने पहुँचे
देहरादून– प्रदेश के सभी शक्तिकेंद्रों में आयोजित होने वाली कार्यशालाओं के निमित हिन्दू नेशनल स्कूल,लक्ष्मण चौक,देहरादून शक्ति केंद्र पर मुख्य वक्ता/अधिकारी के रूप में भाजपा उत्तराखण्ड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता बैठक लेने पहुँचे। मुख्य वक्ता श्री सचिन गुप्ता ने बूथ अध्यक्ष गणो को बूथ की महत्वता बताते हुए कहा कि भाजपा की आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है,10 कार्यकर्ताओं से शुरू हुई पार्टी आज 18 करोड़ कार्यकर्ताओ की विशाल पार्टी बनी है तो सिर्फ बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओ के कारण। भाजपा सैद्धान्तिक आधार,सांस्कृतिक विरासत ,राष्ट्रवाद,अंतोउदय के आधार पर चलने वाला संगठन है जिसका उदेश्य है सबका साथ-सबका विकास।श्री सचिन गुप्ता ने बूथ अध्यक्ष गणो से कहा कि बूथ को मजबूत बनाने के लिए बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओ की टोली खड़ी करे, प्रभावी जनों को भाजपा से जोड़ने का काम करे,सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक आम जन तक पहुँचाने का कार्य करे,संगठन व सरकार के द्वारा लिए गए कठोर निर्णय जैसे राम मंदिर निर्माण कार्य,कश्मीर धारा 370 हटाना,नागरिकता संशोधन अधिनियम लाना जैसे विषयों की चर्चा करे।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री खजानदास,मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता,श्री पवन अग्रवाल,श्री नारेश जाटव,त्रिपता जाटव,पवन कुमार आदि शामिल हुए।