पुलिस महानिदेशक के आदेश पर STF उत्तराखंड और हरिद्वार पुलिस ने की रोशनाबाद जेल में संयुक्त कार्यवाही

हरिद्वार / देहरादून– STF उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के विभिन्न जेलो मे बन्द अपराधियों की निंरतर मॉनिटरिंग की जा रही थी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशो अनुपालन मे STF उत्तराखण्ड द्वारा जेल मे बन्द कैदीयों की गतिविधियों पर सघंन दृष्टि रखने एंव उनके द्वारा जेल के अन्दर तथा बाहर किया जा रहे क्रियाकलापों पर निकटदृष्टि रखे जाने हेतु निर्देश दिये गये थे।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को शिकायत मिली कि जनपद हरिद्वार के थाना ज्वालापुर हरिद्वार मे पंजीकृत मु.अ.स. -76/2020 के सम्बन्ध मे रोशनाबाद जेल मे वैभव बंसल दिनांक 24/12/2020 से बन्द है जिसको जेल में बन्द किसी खूंखार अपराधी द्ववारा प्रताड़ित कर उसकी पत्नी को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से डरा धमकाकर तथा वैभव बंसल की सलामती के लिए सोने की चैन फिरौती के रुप मे माँगी गई है