मकर संक्रांति के स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कसी कमर

मकर सक्रांति का स्नान सुरक्षित संपन्न कराने के लिए स्थानीय और कुंभ मेला पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस प्रशासन ने लोगों में सुरक्षा का संदेश देने के लिए त्रिवेणी घाट पर सर्च ऑपरेशन चलाया। वही स्थानीय और कुंभ मेला पुलिस को ब्रीफ करने के लिए त्रिवेणी घाट पर बुलाया गया। इस दौरान सीओ ऋषिकेश ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। निर्देश दिए कि स्नान के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन होना चाहिए। बिना मास्क के कोई भी श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान के लिए नहीं पहुंचेगा। इसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी पुलिस की है। मौके पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए रिहर्सल भी की गई। घाट परिसर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधियां दिखाई नहीं दी। ब्रीफिंग के दौरान इंस्पेक्टर रितेश शाह, घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला, एसआई मीनू यादव, कुंभक पुलिस उप निरीक्षक दीपक रावत सहित दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।