शराब पिलाने वाले होटल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई

देहरादून– जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत के द्वारा आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में थाना एवं चौकी क्षेत्र में अलग-अलग टीमें गठित की गई। रात्रि में पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल रेस्टोरेंट में दबिश दी गई तथा अवैध रूप से होटल रेस्टोरेंट में शराब पिलाने व विक्रय करने वाले कुल 3 रेस्टोरेंट संचालकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध थाना रायपुर पर अलग-अलग कुल 3 अभियोग धारा 60 /68 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 16 व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।