वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान योजना के तहत 116 लोगों को चैक बाटे

कोटद्वार- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार तहसील में पहुच कर दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत एक लाख से तीन लाख तक के चेक पशु पालन व कृषि के लिए बाटे। कोटद्वार तहसील में 116 चेक बाटे वही जिले में 1509 चेक बाटे है। इस योजना से गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कृषको एवं उनके परिवार के सदस्यों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। साथ ही इस योजना में ऋण शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध है। इस योजना का लाभ पानेे के लिए जिला सहकारी बैंक की निकटतम शाखा में बचत खाता खोलना होगा। खाते के माध्यम से सी0 सी0 कार्ड का लाभ मिलेगा। वही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि मुर्गी पालन, पशु पालन एवं जड़ी बूटियां जैसे तमाम क्षेत्रो में बिना ब्याज के 25 हजार पूरे प्रदेश में एक लाख से 3 लाख तक के ऋण दिए जा रहे है। जिसे लोगो को रोजगार मिले। 1 करोड़ 54 लाख के चेक बिना ब्याज के चेक कोटद्वार क्षेत्र में वितरित किये है। उत्तराखण्ड की धरती पर दूध दही की गंगा बहे ऐसा हमारी सरकार चाहती है। जिसके लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रयास किये जा रहा है।