स्वच्छता ही सेवा है, गन्दगी जानलेवा है -अनिता ममगाई

*नगर निगम की स्वच्छता मुहिम में संत समाज ने भी किया सहयोग*
ऋषिकेश-तीर्थ नगरी में स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने के लिए नगर निगम का महा स्वच्छता अभियान जारी है। मौनी अमावस्या का पर्व निपटने के पश्चात नगर निगम ने दून तिराहे से लेकर चन्द्रभागा पुल तक सफाई अभियान चलाया। नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं की अगुवाई में निगम की तमाम स्वच्छता टीम अभियान में उतरी और स्वच्छता अभियान चलाया। समाजिक संस्थाओं के बाद आज शहर के संत समाज ने स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर पंडित रवि शास्त्री के नेतृत्व में निगम प्रशासन को अपना सहयोग देते हुए न सिर्फ अभियान मे सहयोग किया बल्कि लोगों से भी निगम की स्वच्छता मुहिम में सहयोग की अपील की।
तीर्थ नगरी में स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम का मिशन जारी है। महाकुंभ के दौरान सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रहे ,साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अव्वल आने का सपना साकार हो सके इसको लेकर निगम प्रशासन संजीदा कोशिशों में जुटा हुआ है।मौनी अमावस्या पर्व निपटने के बाद नगर निगम प्रशासन ने ऋषिकेश -बद्रीनाथ मार्ग पर दून तिराहे से चन्द्रभागा पुल तक महासभा सफाई अभियान चलाया। जिसके तहत जगह-जगह बिखरे पड़े कूड़े-करकट को एकत्रित कर उनका निस्तारण कराया गया। अभियान की जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में
नंबर वन रैंकिंग दिलाने और शहर को स्वच्छ रखने के लिए निगम प्रशासन लगातार जुटा हुआ है। शहर की कॉलोनियां और सड़को को साफ रखने की मुहिम जारी है।प्रचार प्रसार के माध्यम से भी इस दिशा में हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। शहर की विभिन्न संस्थाओं से मिल रहे सहयोग के चलते जनता में भी जागरूकता आई है ,जोकि एक अच्छा संकेत है।उन्होंने कहा कि लोग अपना फर्ज पहचान कर अपने घर की ही नहीं आस पास की भी सफाई रखे। अगर वातावरण साफ और स्वच्छ होगा तो सेहत भी स्वस्थ रहेगी।
विनोद शर्मा , चन्द्रवीर पोखरियाल , नरेश अग्रवाल , नवल कपूर , अमित गोयल भारत भूषण , चेतन शर्मा , संदीप शास्त्री ,हितेंद्र पंवार , डी पी रतूड़ी , देव पाल , रवि चौहान,पवन शर्मा ,पंकज शर्मा,राजीव खुराना जी, हैप्पी सेमवाल जी, रोमा सहगल जी, अनिता रैना , रमेश अरोड़ा अमरीक सिंह जी, राजपाल ठाकुर , देवदत्त शर्मा ,अजय कालरा , मदन कोठारी , राजीव गुप्ता , यशवंत रावत , प्रकान्त कुमार , अक्षय खैरवाल , विपिन कुकरेती , किरण त्यागी , सुनील उनियाल, गौरव केथोला , रणवीर सिंह , शैलेन्द्र रस्तोगी , कुलदीप टंडन , राजेश गौत्तम , रूपेश गुप्ता , अभिषेक मल्होत्रा , धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, नरेश खेरवाल, महेंद्र आदि शामिल रहे।