उक्रांद ने पत्रकारों को दिया समर्थन धरने में हुए शामिल

उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय जुयाल के नेतृत्व में आज देहरादून के एकता विहार में धरने पर बैठे पत्रकारों को अपना समर्थन दिया। कार्यकारी अध्यक्ष विजय जुयाल के नेतृत्व में दर्जनों उक्रांद कार्यकर्ता धरना स्थल पर गए और पत्रकारों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। पिछले दिनों ऋषिकेश में भूमाफिया द्वारा वन विभाग की भूमि कब्जाए जाने की कवरेज के लिए गए पत्रकारों पर भूमाफिया ने हमला बोल दिया था। हमले में पत्रकार राजेश पोल खोल बहुगुणा, विजय रावत, अमित गोदियाल तथा शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खबर का संज्ञान लेकर वन विभाग ने कब्जा की गई भूमि भूमाफिया से मुक्त करा ली थी। भू माफिया के खिलाफ जान से मारने तथा लूट की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था।किंतु पुलिस प्रशासन ने सरकार के दबाव में भू माफिया के ऊपर लगी गंभीर धाराओं को हटा दिया तथा 15 दिन बाद उल्टा पत्रकारों के खिलाफ ही छेड़छाड़ की घटनाओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। सरकार के दबाव में हुई इस कार्यवाही से पत्रकार आक्रोशित हो गए और एकता विहार स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठ गए। पत्रकारों के धरने का आज तीसरा दिन है तथा विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से विजय जुयाल के नेतृत्व में केंद्रीय प्रवक्ता शांति भट्ट, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, केंद्रीय संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ संदीप सिंह नेगी, शिव प्रसाद सेमवाल, कौशल मौर्य आदि लोग पत्रकारों को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर गए।