मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार:
मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस ने खुमराह बस्ती आमपड़ाव निवासी मनीष उर्फ रोनी को पटेल मार्ग तिराहे के पास किया गिरफ्तार।
मनीष के पास से पुलिस ने चोरी का एमआई मोबाइल किया बरामद।
कोतवाली कोटद्वार में पकड़े गए रोनी के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट,110 (G) सीआरपीसी के 04 अभियोग पंजीकृत हैं।