विश्व बैंक द्वारा पोषित योजना से बुझेगी हजारों लोगों की प्यास -अनिता ममगाई

ऋषिकेश-विश्व बैंक द्वारा पोषित योजना से बुझेगी नगर निगम के 14 वार्डो के लोगों की प्यास। 45 करोड़ रूपये की उक्त योजना का स्मृति वन में आज विधिवत शुभारंभ हो गया। पेयजल निगम की वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट यूनिट की ओर से सर्वे का काम पूरा होने के बाद अब डीपीआर तैयार की जा रही है। जिसे जल्द ही स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाना है। इस योजना से काफी हद तक शुद्ध पेयजल की कमी को दूर किया जा सकेगा। योजना के शुभारंभ मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की शत प्रतिशत आपूर्ति दूर की कौड़ी बनी हुई थी।
ऐसे में अब वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के पेयजल की समस्या दूर होगी।उन्होंने योजना को परवान चड़ाने में अधिकारियों की भी खुलकर सराहना की।एक अच्छा अधिकारी वही है जो जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बिठाकर विकास की योजनाओं का खाका तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दे।उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट भविष्य को देखकर तैयार किया गया जिसका लाभ आने.वाले वर्षों में भी जनता को मिलेगा।इससे पूर्व शुक्रवार की दोपहर विश्व बैंक पोषित अर्धनगरीय क्षेत्रों में उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत योजना का स्मृति वन, लाल पानी में शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला,पार्षद विजेंद्र मोघा, विपिन पन्त, बीरेंद्र रमोला, लष्मी रावत, अनिता प्रधान, गुरविंदर ,जगत नेगी, ममता नेगी, हेमलता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।