अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने दिया डीजीपी को ज्ञापन

पौड़ी जिले में दलित युवती से हुए दुष्कर्म मामले में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने डी.जी.पी से मिलकर सौपा ज्ञापन और शीघ्र कार्यवाही की कि मांग।
आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने पौड़ी जिले में दलित बेटी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में सख्त कार्यवाही हेतु डी.जी.पी से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन
ज्ञापन मे पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड जो देवों की भूमि कहलाती है यहां भी अब दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़तें जा रहे हैं यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है और उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व पौड़ी जिले में दलित युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है तथा दबंगो द्वारा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि यह बहुत ही घिनौना अपराध है कृप्या इस आपराध की उच्च स्तरीय जांच कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दि जाए और साथ ही बेटी का इलाज अच्छे अस्पताल में किया जाए और पीड़ित के परिवार को सुरक्षा प्रदान कर उपयुक्त मुआवजा दिया जाए । और उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा पिड़िता की माँ से फोन वार्ता की गई तथा हमारे अनुसूचित वर्ग के पौड़ी जिला अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष व अन्य पादाधिकारियों द्वारा पिड़िता व पिड़िता के परिवार की हर सम्भव सहायता की जा रही है । अगर ऐसे अपराध उत्तराखण्ड में होते रहे तो यह उत्तराखण्ड की छवी को धूमिल कर देगा । और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पूूर्व में भी भाजपा सरकार के शासित राज्यों चाहे वो उत्तर प्रदेश हो या अन्य राज्य हो दलितों से लगातार अपराध होते आ रहे हैं जो कि बहुत ही चिंता का विषय है और यह भाजपा सरकार की विफलता को दर्शाता है ।
और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इस मामले की गम्भीरता से जांच कर कार्यवाही की जाए अन्यथा हमें जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मिकी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र खन्ना तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।