पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने लक्खीबाग प्रभारी को तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा घटना की प्रथम रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर जनपद देहरादून के लक्खीबाग प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि रेस्ट कैम्प, त्यागी रोड निवासी संतोष कुमार ने आज अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा, जिसमें उनके द्वारा कल दिनांक 29 मार्च की सायं कुछ लोगों पर उनके घर आकर उनके व उनके परिजनों के साथ लाठी, डंडों और हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के आरोप लगाये गये। इस घटना की रिपोर्ट उनके द्वारा सम्बन्धित चौकी में की गए लेकिन उक्त घटना के सम्बन्ध में सम्बन्धित चौकी प्रभारी द्वारा समय से कार्यवाही ना करते हुए एक दिन बाद हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना का अल्पीकरण किया गया।