देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

देहरादून। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहर में ट्रैफ़िक व्यवस्था संबंधित विभिन्न विषयों पर एसएसपी से वार्ता की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस द्वारा किए गए प्रबंधों के लिए भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सराहना की। वहीं विधानसभाध्यक्ष ने विधानसभा भवन के बाहर एवं यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों एवं वीआईपी अावास के बाहर अनावश्यक लगने वाली गाड़ियों की अन्यत्र व्यवस्था करने संबंधित विषय पर निर्देशित किया साथ ही यमुना कालोनी में ट्रैफ़िक व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए कहा।