भू कानून को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सशक्त भू कानून को लेकर कमेटी के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में सशक्त भू कानून की मांग लंबे समय से उठ रही है …ऐसे में सरकार की जो जिम्मेदारी है और उन्होंने मुख्य सेवक की जिमेदारी ग्रहण करने के बाद से इस दिशा ने आगे बढ़ने का संकल्प लिया था । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भू समिति के द्वारा जो सुझाव दिए गए है उन पर सरकार कार्य करेगी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का अधिकार है कि राज्य की जल जंगल जमीन बची रहे और इस दिशा में जिस सख्त कानून की जरूरत पड़ेगी उसे अपनाने से सरकार नहीं हिचकिचायेगी ।