देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए डीजीपी ने स्थानीय नागरिक को वह छात्रों के लिए सुझाव
जनपद देहरादून में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए देहरादून पुलिस लाइन में कम्युनिटी डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून के व्यापारी से लेकर छात्रों और आम लोगों द्वारा ट्रैफिक सुधारने को लेकर अपने अपने सुझाव दिए गए। जिसको लेकर डीजीपी अशोक कुमार के द्वारा सभी नागरिकों सुझाव को सुनकर उस पर काम करने को लेकर जोर दिया गया। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा की देहरादून शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर व्यापारियों और आम लोगों के साथ मंथन किया गया।जिसमें कई सारे नए सुझाव भी मिले हैं।जिस पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से काम किया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा।वहीं डीजीपी ने कहा की मोहल्ला ट्रैफिक कमेटी को बनाने को लेकर जोर दिया जा रहा है और शहर भर में ट्रैफिक वॉलिंटियर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा।साथ ही शहर के किसी भी स्कूल के बाहर कोई भी स्कूल वैन नही खड़ी होगी,अगर किसी स्कूल के सामने स्कूल वैन खड़ी पाई जाती है तो वैन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।