संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता तीन बच्चो के शव खोह नदी में मिले
कोटद्वार। संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता तीन बच्चो के शव खोह नदी में मिले। खोह नदी में 3 बच्चो के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने खोह नदी से रेस्क्यू कर तीनों बच्चे के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पुलिस ने तीनो बच्चो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्चों की मौत की खबर के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम सुबह खोह नदी के आसपास हाथियों की सुरक्षा के लिए गस्त पर थी तभी नदी में वन कर्मियों को दुर्गंध लगी जिस पर उन्होंने पास जाकर देखा कि कुछ शव नदी में पड़े हुए थे, जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी।
Nh 534 पर कोटद्वार से दुगड्डा की ओर जाते वक्त दायीं ओर से आने वाले एक गधेरे में बच्चों की स्कूटी और चप्पल पड़े हुए मिले तो बायीं ओर बहने वाली खोह नदी में तीनों बच्चों के शव मिले। गधेरे में पड़ी स्कूटी को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि स्कूटी सड़क से नीचे गड्ढे में गिरी हो क्योंकि स्कूटी पूरी तरह से सुरक्षित दिखाई दे रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली दने बताया कि तीनों बच्चे स्कूटी से 9 सितंबर को सुबह 5:00 बजे घर से निकले थे और देर शाम तक भी घर नहीं लौटे थे। परिजनों के द्वारा देर शाम तक काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्चों का कहीं पता नही चला। 10 सितंबर को पुलिस ने तीनो बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी खोज बीन सुरु की। लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चल पाया।
12 सितंबर को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच खोह नदी में तीन बच्चों के शव पड़े हुए है। पुलिस ने तीनो बच्चो की शिनाख्त गोबिंद नगर कोटद्वार निवासी आर्यन उम्र16, नमो उम्र 13, रौनक उम्र 14 के रूप में की।