देहरादून पुलिस ने ₹700000 का सोना चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
देहरादून पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरों की नकब जनी करते हुए चोरी करते हैं। आईएसबीटी चौकी क्षेत्र में एक घर में चोरी की गई थी। जिसमें लगभग ₹700000 का सोना चोरी कर लिया गया था। जिसका खुलासा करते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने बताया कि आईएसबीटी की चौकी पर एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, की वह कहीं बाहर गए हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। उनका घर का ताला तोड़ते हुए अज्ञात चोरों ने उनके घर का सामान चोरी कर लिया है। जिस पर एक टीम गठित की गई और खुलासा करने के निर्देश दिए गए। जिसके तहत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूरा माल भी बरामद कर लिया गया है और पकड़े गए शातिर चोर गिरोह से पूछताछ की जा रही है।