महामहिम राज्यपाल ने 1 दिन की मुख्यमंत्री की किताब का त्यागी मूवी किया विमोचन
उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष उषा नेगी द्वारा महामहिम राज्यपाल से उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में कुछ महत्वपूर्ण विषयों , को लेकर चिंता व्यक्त की गई! जांच में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु को भी शामिल किए जाने का अनुरोध किया गया!आशा नेगी द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को यह भी अवगत कराया गया उत्तराखंड में नशे का जिस तरह से, व्यापार चल रहा हैवह कई घटनाओं को जन्म दे सकता हैजिसमें ड्रग्स सुल्फा गांजा तोआम है किंतु अन्य सिंथेटिकड्रग्स दीड्रग्स द केमिकल पर कई किस्म केे नशाबच्चों को उसका आदि बना जा रहा हैछोटी-छोटी बच्चियों को इस धंधे मेंउतारा जा रहाहैइस पर रोक लगाने की आवश्यकता है !
इस अवसर पर साधारण तरीके से 1 दिन की मुख्यमंत्री किताब का विमोचन महामहिम राज्यपाल द्वारा किया गया यह एक बहुत ही सुंदर पहल थी किताब को लिखने का उद्देश्य था महिलाओं की सशक्त राजनीतिक भूमिका नारी सशक्त होगी सभी समाज भी सशक्त होगा इस किताब को बहुत सुंदर तरीके से लिखा गया।