मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भव्य दीपोत्सव की प्रदेशवासियों को दी बधाई
काशीपुर के श्री द्रोणासागर तीर्थ में उत्तराखंड के मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी के मुख्य आतिथ्य तथा उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित सफल *भव्य दीपोत्सव* कार्यक्रम की सभी क्षेत्रवासियों को बधाई ।
आप सभी के सहयोग से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रज्वलित किये गये *51000 दीपकों* की रौशनी से रौशन गुरु द्रोण की कर्मभूमि की दिव्यता का प्रताप आप सभी के जीवन मे भव्यता ,खुशहाली ,समृद्धि एवं शांति लाये ऐसी कामना करता हूँ।
आज के इस सफल कार्यक्रम में अपना कीमती समय प्रदान करने के लिए काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ,काशीपुर मेयर श्रीमती उषा चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना,प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी,प्रदेश मंत्री गुरविंदर चंडोक, मुकेश कुमार, आशीष गुप्ता सहित सभी आगंतुकों का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार।