अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग
ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या की फैक्ट्री में फिर एक बार आग लग गई है। ये फैक्ट्री पुलकित आर्या के रिजार्ट के पिछले हिस्से में बनी हुई है। इस फैक्ट्री में पहले भी आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया था और इस बार भी फैक्ट्री में आग क्यों लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी से अनुसार आग लगने की वजहों के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। दावा किया जा रहा है कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है लेकिन स्थानीय लोगों से मिली जानकारी बता रही है कि फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन पहले ही काटा जा चुका है। ऐसे में शार्ट सर्किट कैसे हो गया ये भी एक बड़ा सवाल है।