60 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून के वसंत विहार छेत्र से कुछ दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक घर से 60 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद मकान मालिक द्वारा यह मुकदमा थाना वसंत विहार में पंजीकृत करवाया गया ,
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक टीम का गठन कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी, जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो चोरी करने के पश्चात भाग रहा युवक कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया पूछताछ में पता चला कि चोरी करने वाला शख्स देहरादून में मजदूरी का काम किया करता था और पैसों के लालच में आकर उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।