22 वर्षो के सफर में प्रदेश ने किए कई कीर्तिमान हासिल-रेखा आर्या
*नैनीताल*: 23 वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज कैबिनेट व जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने नैनीताल में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम से पूर्व मंत्री रेखा आर्या ने शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगगारंग प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया और कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा और निश्चित ही हम 2025 रजत जयंती तक अपने राज्य को अग्रणी राज्य बनाने में सफल होंगे।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके सपने के अनुरूप प्रदेश को उत्कृष्ट राज्य बनाने की और लगातार प्रयासरत है। उन्होंने उत्तराखंड स्थापना दिवस को गौरवशाली इतिहास बताया और कहा कि राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया, उसे साकार करने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा, ताकि राज्य विकास की अग्रिम पंक्ति में रहे।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है।लोगों के कड़े संघर्षों से हमें राज्य मिला है।प्रदेश की वर्तमान सरकार राज्य के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कई अहम कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,स्वच्छ भारत मिशन,जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड सहित कई योजनाओं से आम व्यक्ति को लाभान्वित किया गया है।सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चिन्हित किये गये राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 5 किग्रा. मुफ्त राशन तथा 01 किग्रा दाल दिया जा रहा है।आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।