अखिल गढ़वाल सभा द्वारा आयोजित कौथिग में संम्मलित हुई कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
*देहरादून**:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज अखिल गढ़वाल सभा द्वारा आयोजित कौथिग-2022 में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई।कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान कहा कि गढ़वाल सभा द्वारा अपनी संस्कृति के संवर्धन के लिए जिस प्रकार से कार्य किया जा रहा है यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्मो से निश्चित ही हमारी पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलता है और ऐसे कार्यकर्मो का आयोजन होते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में लोगों को पहाडों के लोक गीत, लोक नृत्य और संस्कृति के विविध रूप दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं। इससे हमारी संस्कृति के साथ पारम्परिक परिधानों व उत्पादों को पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब हमारी युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत के महत्व को पहचानेगी तभी इससे उनका जुड़ाव भी होगा। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई। बताते चले कि दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव-कौथिग का आयोजन देहरादून में रेसकोर्स स्थित श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में किया जा रहा है। इस अवसर पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा,अध्यक्ष रोशन धस्माना,उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट,महासचिव गजेन्द्र भण्डारी,संगठन सचिव डा० सूर्यप्रकाश ,पं उदय शंकर भट्ट, अजय जोशी,महिला कल्याण सचिव श्रीमती संगीता ढोडियाल,विधि सचिव अब्बल सिंह नेगी सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।